देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन शिफ्टों में कराई गई वन आरक्षी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसके तहत 1218 पदों के लिए तीनों शिफ्ट में हुई परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन की पूर्व घोषित प्रक्रिया से कराया गया है. वहीं परीक्षा परिणाम नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर जारी किए गए हैं.
नॉर्मलाइजेशन संबंधित फार्मूला और प्रक्रिया का प्रकाशन पूर्व में ही आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर दिया जा चुका है. आयोग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की इमेज भी प्रकाशित की जाएगी. जिसमें अभ्यार्थी अपने वास्तविक अंक और नॉर्मल आईस्टॉक दोनों देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम से कार्यवाहक तक, जानें- कैसा रहा त्रिवेंद्र सिंह रावत का मंगल 'वार'
आयोग की ओर से वर्तमान में 1 रिक्ति के सापेक्ष 2 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है. यह सभी अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेंगे और शारीरिक दक्षता परीक्षण के उपरांत अंतिम मेरिट तैयार की जाएगी.
1218 पदों के सापेक्ष स्कूल 2326 अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा परिणाम आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. परीक्षा का परिणाम कुल 71 पृष्ठों में है, जो एक पीडीएफ फाइल में प्रकाशित किया गया है. अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक सर्च कर आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व में ब्लूटूथ डिवाइस के उपयोग में आरोपित अभ्यार्थियों का परिणाम स्थगित किया गया है. उन अभ्यार्थियों के मामले में आयोग की ओर से अपने स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.