देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समूह-ग भर्ती के तहत प्रदेश के 71 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों के लिए 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं. इन रिक्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पद (UKPSC Junior Assistant) पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए.
- जरूरी जानकारियां: यूकेपीएससी के जूनियर असिस्टेंट पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
- डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए यूआर, उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस, उत्तराखंड ओबीसी कैंडिडेट्स को 176.65 रुपये शुल्क देना होगा.
- एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 86.55 रुपये शुल्क भरना होगा और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 26.25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
ये भी पढे़ंः HNB छात्र संघ चुनाव: ग्रीवांस सेल की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं छात्र नेता, कोर्ट जाने की दी चेतावनी
यह भी जान लें: यूकेपीएससी के जूनियर असिस्टेंट पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को उत्तराखंड पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – psc.uk.gov.in यहां से आप इन पद के विषय में डिटेल में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – ukpsc.net.in