ETV Bharat / state

UKD ने BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना, त्रिवेंद्र पंवार ने कहा- माफिया चला रहे हैं राज्य - UKD said that mafia is running Uttarakhand

उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है. पंवार ने कहा कि दोनों की सरकारें माफिया के दबाव में काम करती आई हैं. वर्तमान में उत्तराखंड को माफिया चला रहे हैं. त्रिवेंद्र पंवार ने उत्तराखंड में आप के अस्तित्व को ही नकार दिया.

mussoorie
उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 1:43 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी उत्तराखंड को अलग राज्य बनाये जाने के पक्ष में नहीं थे. उत्तराखंड अलग राज्य बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने आंदोलन शुरू किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकार माफिया के दबाव में काम करती आई हैं. वर्तमान में उत्तराखंड को माफिया चला रहे हैं.

मसूरी पहुंचे यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता को क्षेत्रीय दल को आगे लाने के लिए काम करना चाहिए. क्योंकि क्षेत्रीय दल ही उत्तराखंड का विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उनको पूरा विश्वास है कि इस बार जनता यूकेडी के प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देगी. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेगी.

त्रिवेंद्र पंवार ने कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला.

पढ़ें-विस चुनाव 2022: सभी 70 विधानसभाओं के दौरा करेंगे बीजेपी नेता, आलाकमान ने जारी की लिस्ट

पार्टी सत्ता में आते ही भू-कानून, परिसीमन, जल, जंगल जमीन और बेरोजगारी का निराकरण करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा लगातार भू-कानून की बात कर रही हैं, लेकिन उत्तराखंड में जमीन बची ही नहीं है. उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड की जमीनें बेच दी हैं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य को बचाना है तो उत्तराखंड क्रांति दल को सत्ता में लाना होगा. उत्तराखंड क्रांति दल ने हमेशा से उत्तराखंड में लगने वाले उद्योग में 70 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग की है. वहीं उत्तराखंड में बिजली पैदा होती है और लोगों को निशुल्क बिजली पानी दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-काशीपुर: हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना, अवैध बसागत जोरों पर

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, परंतु उनका उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनती है तो उत्तराखंड की जनता को बिजली पानी फ्री दिया जाएगा और प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी.

मसूरी: उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी उत्तराखंड को अलग राज्य बनाये जाने के पक्ष में नहीं थे. उत्तराखंड अलग राज्य बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने आंदोलन शुरू किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकार माफिया के दबाव में काम करती आई हैं. वर्तमान में उत्तराखंड को माफिया चला रहे हैं.

मसूरी पहुंचे यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता को क्षेत्रीय दल को आगे लाने के लिए काम करना चाहिए. क्योंकि क्षेत्रीय दल ही उत्तराखंड का विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उनको पूरा विश्वास है कि इस बार जनता यूकेडी के प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देगी. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेगी.

त्रिवेंद्र पंवार ने कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला.

पढ़ें-विस चुनाव 2022: सभी 70 विधानसभाओं के दौरा करेंगे बीजेपी नेता, आलाकमान ने जारी की लिस्ट

पार्टी सत्ता में आते ही भू-कानून, परिसीमन, जल, जंगल जमीन और बेरोजगारी का निराकरण करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा लगातार भू-कानून की बात कर रही हैं, लेकिन उत्तराखंड में जमीन बची ही नहीं है. उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड की जमीनें बेच दी हैं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य को बचाना है तो उत्तराखंड क्रांति दल को सत्ता में लाना होगा. उत्तराखंड क्रांति दल ने हमेशा से उत्तराखंड में लगने वाले उद्योग में 70 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग की है. वहीं उत्तराखंड में बिजली पैदा होती है और लोगों को निशुल्क बिजली पानी दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-काशीपुर: हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना, अवैध बसागत जोरों पर

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, परंतु उनका उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनती है तो उत्तराखंड की जनता को बिजली पानी फ्री दिया जाएगा और प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.