देहरादून: देशभर में जारी 21 दिन के लॉकडाउन के बीच इस अवधि के और बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश के क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने भी त्रिवेंद्र सरकार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की स्थिति में समर्थन देने की बात कही है.
उत्तराखंड क्रांति दल की तरफ से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ई-मेल भेजा गया है. उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में अगर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाती है तो हम सरकार के इस फैसले में पूरा सहयोग करेंगे.
पढ़ें: कोरोना को हराना है: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने बांटे सुरक्षा उपकरण
वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जमातियों द्वारा पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मचारियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. यूकेडी ने सरकार से निजी लैब में कोरोना संक्रमण की जांच मुफ्त करने की मांग की है.