देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ और बदरीनाथ के दौरे पर आए हुए थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्तियों का कोई विवाद अब नहीं बचा है. सीएम योगी के इस बयान को यूकेडी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
यूकेडी के महासचिव जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि अभी भी उत्तर प्रदेश से कई परिसंपत्तियां का बंटवारा होना बाकी है. उत्तराखंड क्रांति दल योगी आदित्यनाथ के बयान से बिल्कुल भी सहमत नहीं है. उत्तर प्रदेश के कब्जे में उत्तराखंड की जो संपत्ति है, उसके तत्काल उत्तराखंड को सौंप देना चाहिए.
पढ़ें-बदरीनाथ में यूपी गेस्ट हाउस का शिलान्यास, योगी और त्रिवेंद्र ने किया भूमि पूजन
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की कई नहरों और गेस्ट हाऊस का बंटवारा होना अभी बाकी है. राज्य गठन के 20 साल बाद भी उत्तराखंड की कई हेक्टेयर भूमि पर यूपी का कब्जा है. राज्य पुनर्गठन एक्ट के अनुसार किसी राज्य की सीमा के भीतर जो संपत्ति है, वह उस राज्य की ही होनी चाहिए, लेकिन उत्तराखंड के मामले में ऐसा नहीं हो रहा है.