देहरादून: शिक्षा मंत्री के लाइजनिंग ऑफिसर सुरेंद्र पाल द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में यूकेडी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. उन्होंने ज्ञापन में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्री आराकोट से अस्कोट तक की यात्रा कर रहे. सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना यह यात्रा पूरे प्रदेश में की गई है. यात्रा के अंतिम पड़ाव में शिक्षा मंत्री जब उत्तरकाशी पहुंचे तो उनके लाइजनिंग ऑफिसर सुरेंद्र पाल उत्तरकाशी में कार्यरत बेसिक शिक्षा अधिकारी पर भड़क गए.
पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: सोमवती अमावस्या पर भी सूनी है 'हर की पैड़ी'
राजेंद्र बिष्ट ने आगे कहा कि जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्थानीय बालिका स्कूल में नियम के खिलाफ एक शिक्षक को रखने की बात की गई तो शिक्षा अधिकारी ने सफाई देते हुए नियमों का हवाला दिया. इस पर शिक्षा मंत्री के लाइजनिंग अफसर शिक्षा अधिकारी पर बरस पड़े और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि इस प्रकार का बर्ताव किसी भी सरकारी कर्मचारी के साथ दोबारा न हो सके.