देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय दल अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उत्तराखंड क्रांति दल ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है.
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी जय प्रकाश उपाध्याय के मुताबिक, केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने दल को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला संगठन पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसमें देहरादून से सरिता पुरोहित, हरिद्वार जिले से सुरेंद्र सिंह पांगती, टिहरी से किशन सिंह रावत, उत्तरकाशी से जय प्रकाश उपाध्याय, रुद्रप्रयाग जिले से एसपी सती, जबकि पौड़ी जिले से चौधरी ब्रजवीर सिंह, चमोली से अवतार सिंह राणा, बागेश्वर से ब्रह्मानंद डालाकोटी, अल्मोड़ा से इंदर सिंह मनराल, पिथौरागढ़ जिले से भुवन चंद्र जोशी, चंपावत जिले से पुष्कर सिंह धामी, उधम सिंह नगर जिले से सुशीला सिंह और नैनीताल जिले से बहादुर सिंह रावत को जिला प्रभारी के तौर पर नियुक्ति प्रदान की है.
पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जौलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत
साथ ही सभी प्रभारियों को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर जाकर जन संपर्क करने का आह्वान किया है.