देहरादून: आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर जनता को लुभाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बीजेपी एक बार फिर सभी भाजपा विधायकों को नए टास्क देने की कवायद में जुट गई है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले संगठन पूरी तरीके से मजबूत हो सके और भारी बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव को फतह कर सके.
लोकसभा चुनाव के लिए यूं तो सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन भाजपा की तैयारियां अन्य दलों के मुकाबले दो कदम आगे दिख रही हैं. भाजपा के प्रदेश संगठन ने अपने विधायकों को 10 ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जो समर्पित भाव से काम करेंगे और लोकसभा चुनाव के लिए उनके स्पेशल ट्रेनिंग होगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा की असली ताकत उसके संगठन के कार्यकर्ता होते हैं, इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए नित नए कार्यक्रम संचालित होते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है. अब चुनाव के लिहाज से भी इस तैयारी को और पुख्ता करने के लिए 10-10 ऐसे कार्यकर्ताओं के नाम की सूची बनाने के लिए कहा है, जो आने वाले दिनों में चुनाव से पहले संगठन के भीतर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि राज्य में भाजपा अब जनता के सामने मुंह दिखाने के काबिल नहीं है, क्योंकि, चुनाव से पहले जो वादे किए थे वह वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के जुमले अब जनता को पसंद नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान, जनता के बीच पहुंचे सांसद, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां
राजधानी देहरादून , उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बीजेपी का कार्यकर्ता संगठन के दिए गए निर्देशों का पालन कर रहा है और महा जनसंपर्क अभियान के जरिए जनता तक पार्टी की बात, राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम कर रहा है. वहीं, चुनावीं तैयारियों में कांग्रेस की चाल कछुए की तरह नजर आ रही है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि कछुए की चाल ही सही, लेकिन खरगोश से इस चुनावी रेस को जीतकर आगे बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान, अजय भट्ट ने ओलंपिक खिलाड़ियों को किया सम्मानित