बागेश्वर: महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला पहली बार बागेश्वर पहुंची. ज्योति रौतेला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. ज्योति रौतेला के बागेश्वर पहुंचने पर महिला कांग्रेस में कई दिनों से चली आ रही नाराजगी भी आज खत्म होती देखी गई.
इस दौरान हिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा वह महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पूरे प्रदेश का दौरा कर रही हैं. उन्होंने कहा भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने पर तुली हुई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा भाजपा केवल देश में सामाजिक द्वेष को बढ़ा रही है. धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांट रही है. देश आज बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. देश में आज महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं.
पढ़ें- मददगार हाथ: पुलिस घायल व्यक्ति के लिए बनी 'देवदूत', हॉस्पिटल में इलाज कराकर वाहन से घर तक छोड़ा
मोदी सरकार इसको रोकने की जगह उत्पीड़न करने वालो को बचाने का काम कर रही है. पहलवानों के खिलाफ इनके सांसद ब्रजभूषण सिंह शरण को बचाने के लिए पूरी पार्टी एक साथ आगे आ रही है. महिला पहलवानों को सड़कों पर मारा जा रहा है. महिला कांग्रेस इसको लेकर किसी भी हाल चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने महिला कांग्रेस में चल रही नाराजगी पर कहा एक परिवार के भीतर कई तरह के लोग होते हैं. कुछ न कुछ हमेशा चलता रहता है. आने वाले विधानसभा उप चुनाव में महिला कांग्रेस मजबूती से खड़े होकर कांग्रेस को जीत दिलाएगी. आज देश की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
लक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: लक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुड़की की तिराये पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका गया. प्रदर्शन में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी और हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. राजेश रस्तोगी ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले कभी देशभक्त नहीं हो सकते. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाला जो बयान दिया है उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा बहुत जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पुलिस को तहरीर देंगे. साथ ही मुकदमा दर्ज कराएंगे. जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने भाजपा को आरएसएस को देशद्रोही बताया.