विकासनगर: यूजेवीएनएल की जमीन पर शक्ति नहर किनारे अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले लोगों को अब अपने सिर से छत उजड़ने का डर सताने लगा है. यूजेवीएनएल ने 11 मार्च तक कब्जाधारियों को जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया था. जिसको लेकर आज नवाबगढ़ निवासी अपनी फरियाद लेकर विधायक मुन्ना सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया.
यूजेवीएनएल की जमीन पर बसे नवागढ़ के सैकड़ों हिंदू और मुस्लिम परिवारों को अपने सिर से छत छिनने का डर सता रहा है. अपना आशियाने को बचाने के लिए ये लोग विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों महिला और पुरुषों ने अपनी समस्या मुन्ना सिंह चौहान के सामने रखी. वहीं, विधायक ने लोगों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और मामले में उचित जांच कर आगे की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: वर्ल्ड बैंक भी देगा फंड, क्या 47 करोड़ के बजट से बुझेगी जंगलों की आग?
इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा नोटिस मिलना कोई नई बात नहीं है. यह नोटिस पिछले कई सालों से विभाग द्वारा भेजे जा रहे हैं. इस मामले में अभी कानूनी पोजीशन जैसे अदालत के आदेश, विभागीय कार्रवाई या राजस्व भूमि की जानकारी उन्हें नहीं है. इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती कि जमीन किसकी है, अतिक्रमण हटाना है या नहीं, बिना कागजों की जांच करें यह कहना मुश्किल है.
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा मुझे इस बात की चिंता है कि आनन-फानन में किसी गरीब आदमी को कोई नुकसान ना पहुंचे. अभी हाल में बच्चों की परीक्षा चल रही है. ऐसे में मेरे द्वारा जिला अधिकारी से वार्ता के बाद उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह अभी इस अतिक्रमण की कार्रवाई को जब तक सभी तथ्यों की जांच ना हो कुछ समय के लिए ना करें.