ऋषिकेश: यूजेपी नेता कनक धनाई के नेतृत्व में पिछ्ले 15 दिनों से अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. मगर आज तक किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली है. जिसकी वजह से आज यूजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष कैम्प कार्यालय का घेराव की की योजना बनाई. जिसके बाद घेराव करने जा रहे लोगों को पुलिस ने कैंप कार्यालय से पहले ही रोक दिया. इस दौरान 36 लोगों को हिरासत में ले लिया.
ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं को लेकर पिछले कई दिनों से यूजेपी के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं. मगर सुनवाई नहीं होने पर आज कार्यकर्ता भड़क गए. कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय का घेराव करने के लिए कूच किया. मगर पुलिस ने वीरभद्र मंदिर तिराहे पर कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.
पढ़ें- ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. जन समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं को विधानसभा अध्यक्ष से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने जबरदस्ती बैरिकेडिंग तोड़ विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय जाने के लिए उतारू हो रहे करीब 36 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर आईडीपीएल चौकी पहुंचाया. जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.