विकासनगरः यमुना नदी में अवैध खनन पर वन विभाग ने पुलिस, राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर छापामारी अभियान चलाया. अभियान में 2 वाहनों को सीज किया गया. अचानक हुई ताबड़तोड़ छापामारी से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े. चालक पुलिस की इस कार्रवाई से हिमाचल की ओर भागने लगे. पुलिस बैराज की तरफ से हिमाचल की ओर गई और दोनों चालकों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंःचंपावत में अक्टूबर से ऑनलाइन मिलेगा राशन, अब तक 212 दुकानें हुई हाईटेक
वहीं, इस मामले में सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया है की ट्रैक्टर चालक के साथ नाजायज मारपीट हुई है. जिसकी हम जांच कर रहे हैं. लेकिन अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.