विकासनगर: पुलिस लगातार अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में विकासनगर थाने के उपनिरीक्षक कुलवंत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नाव घाट व मटक माजरी से दो अवैध खनन रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया.
चोरी-छिपे अवैध खनन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमें गठित की गईं हैं. इन टीमों को क्षेत्र में रवाना किया गया. विकासनगर कोतवाली के एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें-कोटद्वार: मालन नदी पुल पर कार में लगी आग
उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है.