देहरादून: राजधानी में पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो रात के अंधेरे में मोबाइल शोरूम में सेंधमारी करते थे. मामले में हैरानी की बात ये है कि चोर गिरोह का सरदार गाजियाबाद का पार्षद था, जो अपने साथियों के साथ अलग-अलग शहरों में वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 118 कीमती मोबाइल समेत एक लग्जरी कार बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी को ऋषिकेश के श्यामपुर स्थित एक शोरूम में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में उन्होंने 132 नए मोबाइल चुरा लिए. इस दौरान चोरों ने एक लैपटॉप और 40 हजार की नगदी पर भी हाथ साथ किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ऋषिकेश, रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत कई शहरों में 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
यह भी पढ़ें: पुलिस ने कार से बरामद किए लाखों रुपए, आयकर विभाग कर रहा पड़ताल
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में 5 संदिग्ध गोल्डन रंग की होंडा सिटी कार में दिखाई दिए. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि उसी लग्जरी कार से कुछ लोग मोबाइल की बड़ी खेप मुजफ्फरनगर बेचने जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो लोगों को धरा दबोचा, हालांकि इस दौरान तीन आरोपी फरार हो गए.
मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से अलग-अलग कट्टों में 118 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई में गिरोह का सरगना मोहम्मद फिरोज गिरफ्तार हुआ है. जोकि गाजियाबाद के डासना वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय पार्षद है. फिरोज अपने साथी राजुद्दीन मुस्तकीम, मौसिन और तहसीन के साथ वारदात को अंजाम देता था.
पुलिस को आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद हुई है. आरोपी तीन फर्जी नंबर प्लेट के सहारे अलग-अलग शहरों में वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद में थानों में भी मुकदमें दर्ज हैं.