ऋषिकेशः गंगानगर स्थित पतंजलि स्टोर में बीते 6 मार्च को हुए चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों से चोरी का माल बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक बीते 6 मार्च को गंगानगर स्थित पतंजलि स्टोर संचालक ने दुकान में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. इसी के तहत पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर दो लोगों को चिन्हित किया. वहीं, पुलिस ने मुखबिर के आधार पर आरोपियों के घरों का पता लगाया. जिसके बाद दो आरोपी को पुलिस ने उनके ही घरों से गिरफ्तार किया है. मौके पर दोनों आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है. साथ ही आरोपियों के पास से दो धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं.
उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम मोहित कुमार है. दोनों शांति नगर के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.