ETV Bharat / state

विकासनगर में सागौन की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, शातिर चोर भी चढ़ा हत्थे - अवैध सागौन की लकड़ी

विकासनगर में सागौन की लकड़ी के साथ दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपी पिकअप वाहन में सागौन की लकड़ी की तस्करी कर रहे थे. इसके अलावा एक शातिर चोर भी गिरफ्तार हुआ है.

Two smugglers arrested with teak wood
सागौन की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2023, 4:40 PM IST

विकासनगरः पुलिस ने दो वन तस्करों को दबोचा है. आरोपियों के पास से सागौन 21 नग पकड़े हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को सीज कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, एक शातिर चोर भी पुलिस के हाथ आया है.

दरअसल, विकासनगर कोतवाली पुलिस की टीम ने आज चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन संख्या UK 17 CA 3192 को रोका. गाड़ी रोकने पर ड्राइवर और अन्य युवक सकपका गए. जिस पर पुलिस को शक हुआ और गाड़ी को चेक किया तो अंदर अवैध सागौन की लकड़ी रखी हुई थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी.

Teak wood Smuggler Arrested
सागौन की लकड़ी की तस्करी

पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी का नाम रोहित पुत्र बलदेव सिंह (उम्र 25 वर्ष) है. जो ढाकुवाला थाना विकासनगर का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम शमशाद पुत्र नूर हसन है. जो बुलाकीवाला थाना विकासनगर का निवासी है. दोनों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में धारा 26/52 वन अधिनियम, धारा 379 /411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Thief Arrested in Vikasnagar
विकासनगर में चोर गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः लालकुआं कोतवाली के सामने युवाओं के दो गुटों में 'दनादन', पुलिस को भनक तक नहीं लगी

शातिर चोर चढ़ा हत्थेः विकासनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को भी दबोचा है. दरअसल, बीती 25 मई को अमित प्रकाश ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोर उसकी दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए का सामान उड़ा ले गए. इसके पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी जावेद उर्फ अंडा पुत्र अली हसन (उम्र 29 वर्ष), निवासी जीवनगढ़ विकासनगर को डाकपत्थर रोड क्लासिक होटल के पास से गिरफ्तार किया. एसएसआई भुवन चंद पुजारी ने बताया कि आरोपी के पास से लैपटॉप, घड़ियां समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. सामान की कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है.

विकासनगरः पुलिस ने दो वन तस्करों को दबोचा है. आरोपियों के पास से सागौन 21 नग पकड़े हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को सीज कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, एक शातिर चोर भी पुलिस के हाथ आया है.

दरअसल, विकासनगर कोतवाली पुलिस की टीम ने आज चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन संख्या UK 17 CA 3192 को रोका. गाड़ी रोकने पर ड्राइवर और अन्य युवक सकपका गए. जिस पर पुलिस को शक हुआ और गाड़ी को चेक किया तो अंदर अवैध सागौन की लकड़ी रखी हुई थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी.

Teak wood Smuggler Arrested
सागौन की लकड़ी की तस्करी

पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी का नाम रोहित पुत्र बलदेव सिंह (उम्र 25 वर्ष) है. जो ढाकुवाला थाना विकासनगर का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम शमशाद पुत्र नूर हसन है. जो बुलाकीवाला थाना विकासनगर का निवासी है. दोनों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में धारा 26/52 वन अधिनियम, धारा 379 /411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Thief Arrested in Vikasnagar
विकासनगर में चोर गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः लालकुआं कोतवाली के सामने युवाओं के दो गुटों में 'दनादन', पुलिस को भनक तक नहीं लगी

शातिर चोर चढ़ा हत्थेः विकासनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को भी दबोचा है. दरअसल, बीती 25 मई को अमित प्रकाश ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोर उसकी दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए का सामान उड़ा ले गए. इसके पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी जावेद उर्फ अंडा पुत्र अली हसन (उम्र 29 वर्ष), निवासी जीवनगढ़ विकासनगर को डाकपत्थर रोड क्लासिक होटल के पास से गिरफ्तार किया. एसएसआई भुवन चंद पुजारी ने बताया कि आरोपी के पास से लैपटॉप, घड़ियां समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. सामान की कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.