विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर एक अभियुक्त को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कुंजाग्रांट कुल्हाल क्षेत्र से अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया गया.
बढ़ते नशे की तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलाए हुए हैं. इसी क्रम में सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर्मावाला चौक से एक अभियुक्त को 245 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया. दूसरी ओर विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के कुंजा ग्रांट कुल्हाल क्षेत्र से एक अभियुक्त को 5.60ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पढे़ं- बच्चा चोर की अफवाह पर भीड़ हुई हिंसक, मानसिक विक्षिप्त दो लोगों को पीटा
पुलिस के अनुसार सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला चौक से 245 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त असलम निवासी टीमली को गिरफ्तार किया. दूसरी ओर कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के कुंजाग्रांट कुल्हाल से एक अभियुक्त अमीर हसन निवासी ग्राम कुंजाग्रांट को 5.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया गया.