देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देहरादून जिले के ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने करीब 90 किलोग्राम गांजा पकड़ा है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जिस टाटा सूमो गाड़ी में गांजे की तस्करी की जा रही थी, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देवभूमि को साल 2025 तक अवैध नशे से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय कर रखा है. इस दौरान सोमवार 10 अप्रैल को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से टामा सूमो में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है.
पढ़ें- IPL मैच में लगया जा रहा था सट्टा, पुलिस ने घर में छापा मारकर 6 लोगों को किया अरेस्ट, 7.50 लाख बरामद
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने देरी किए बना आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाया. तभी पुलिस की एक टीम को श्यामपुर फाटक के पास टामा सूमो आती हुई दिखाई दी. टामा सूमो ने बैठे लोग पुलिस को कुछ संदिग्ध लगे. पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर, उनकी तलाशी तो उसमें से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुई. पुलिस ने जब गांजे के वजन किया तो वो करीब 90 किलोग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके नाम रोहित और मनजीत हैं.
देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दिनेश यादव, जो पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती डोईवाला में रहता है, उसके लिए काम करते हैं. दोनों को यह गाड़ी उसी ने दी थी. इसी गाड़ी से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम गए थे. वहीं, से दिनेश के कहने पर वो एक व्यक्ति से मिले थे. उसी ने उन्हें ये सारा गांजा दिया था. इस गांजे को उन्हें ऋषिकेश, मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दिनेश के कहने पर सप्लाई करना था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दिनेश यादव कई मुकदमों में वांछित है. इन दोनों आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
पढ़ें- दून के इस रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध नशे और जिस्मफरोशी का खेल, पुलिस ने 15 लड़कियां को पकड़ा, रेव पार्टी की थी तैयारी
हल्द्वानी में शराब तस्कर गिरफ्तार: नैनीताल पुलिस ने 48 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कालाढूंगी पुलिस द्वारा अवैध तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान टेढ़ी पुलिया के पास से एक बोलेरो पिकअप वाहन से 48 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि शराब को पहाड़ पर सप्लाई दी जानी थी. आरोपी ने अपना नाम मुमताज बताया है, जो शिव लालपुर चुंगी रामनगर का रहने वाला है.वह शराब को रामनगर से पहाड़ को सप्लाई देने जा रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पकड़ी गई शराब की कीमत दो लाख रुपए आंकी जा रही है.