ETV Bharat / state

मसूरी में दो स्कूटी चोर गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दबोचा - स्कूटी चोरी की शिकायत

मसूरी में स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा. आरोपियों में एक मसूरी तो दूसरा देहरादून का रहने वाला है. जिन्हें पुलिस ने हवालात भेज दिया है.

Scooty thief arrested in Mussoorie
मसूरी में दो स्कूटी चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:14 PM IST

मसूरीः आखिरकार स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को देहरादून मसूरी रोड़ पर जेपी बैंड के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मसूरी के सुमित्रा भवन निवासी सुनील सेमवाल और मनवीर सिंह राणा ने पुलिस में स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी स्कूटी सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी. जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं. जिस पर मसूरी कोतवाली में तत्काल धारा 379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच पड़ताल शुरू की.
ये भी पढ़ेंः तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना 'मिथुन' को पड़ा भारी, पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा

वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. जब टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ संदिग्ध नजर आए. जिसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर आज सुबह करीब 7 बजे पुलिस ने देहरादून मसूरी रोड़ पर जेपी बैंड के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, चोरों का नाम शमशाह अहमद और सुदन थापा है. शमशाह अहमद मसूरी के मस्जिद बिल्डिंग किताब घर का रहने वाला है. जबकि, सुदन थापा देहरादून के बसंत विहार के फेस टू 321 का निवासी है. पुलिस ने स्कूटी चोरी के मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

मसूरीः आखिरकार स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को देहरादून मसूरी रोड़ पर जेपी बैंड के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मसूरी के सुमित्रा भवन निवासी सुनील सेमवाल और मनवीर सिंह राणा ने पुलिस में स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी स्कूटी सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी. जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं. जिस पर मसूरी कोतवाली में तत्काल धारा 379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच पड़ताल शुरू की.
ये भी पढ़ेंः तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना 'मिथुन' को पड़ा भारी, पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा

वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. जब टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ संदिग्ध नजर आए. जिसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर आज सुबह करीब 7 बजे पुलिस ने देहरादून मसूरी रोड़ पर जेपी बैंड के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, चोरों का नाम शमशाह अहमद और सुदन थापा है. शमशाह अहमद मसूरी के मस्जिद बिल्डिंग किताब घर का रहने वाला है. जबकि, सुदन थापा देहरादून के बसंत विहार के फेस टू 321 का निवासी है. पुलिस ने स्कूटी चोरी के मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.