देहरादून: उत्तराखंड राज्य के दो पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस बना दिया गया है. मणिकांत मिश्र और नवनीत सिंह भुल्लर को दिल्ली में डीपीसी के बाद यह पद मिला है.
उत्तराखंड राज्य के 2005 बैच के दो पीपीएस अफसर डीपीसी के बाद आईपीएस बन गए हैं. मणिकांत मिश्र और नवनीत सिंह भुल्लर की पिछले दिनों दिल्ली में डीपीसी हुई थी. जहां दोनों को आईपीएस बनाया गया है. आने वाले दिनों में विधिवत रूप से अधिसूचना जारी की जाएगी.
नवनीत सिंह भुल्लर और मणिकांत मिश्र के आईपीएस बनने के बाद राज्य में दो आईपीएस अधिकारी बढ़ गये हैं. वहीं राज्य में कई पीपीएस अधिकारी अभी आईपीएस बनने की कतार में हैं.