ETV Bharat / state

बिहार से अपराधियों को ला रही पुलिसकर्मियों की पलटी गाड़ी, जांबाजों की सतर्कता से नहीं भाग पाए बदमाश - बरेली में देहरादून पुलिस को दो लोग घायल

सड़क हादसे में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों को देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि, दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

road-accident-in-bareilly
road-accident-in-bareilly
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 12:45 PM IST

देहरादून: दो इनामी बदमाशों को बिहार के दरभंगा से देहरादून ला रही दून पुलिस की गाड़ी बरेली में बाइपास पर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे रायपुर थाने के एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, मौके का फायदा उठाकर दोनों बदमाशों ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन घायल होने के बावजूद सिपाहियों ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को देहरादून के लिए रेफर किया. देहरादून एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की हर तरह से मदद की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, देहरादून में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए दून पुलिस की एक टीम बिहार गई थी. दून पुलिस ने सात दिनों तक बिहार के अलग-अलग शहरों में दबिश दी तो उन्हें इनामी बदमाश लक्ष्मण साहनी उर्फ पकौड़ी को पकड़ा लिया. इसी के साथ एक अन्य इनामी बदमाश अरुण साहनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को दून पुलिस गाड़ी से देहरादून लेकर आ रही थी. तभी बरेली में बाइपास के पास गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.

पढ़ें- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस छोटे बेटे से कर रही है पूछताछ

इस हादसे में थाना रायपुर के दरोगा सुमेर सिह व सिपाही पदम सिंह घायल हो गए. एक्सीडेंट में सिपाही के पैर में फ्रेक्चर आया है जबकि दरोगा सुमेर के सीने में चोट आई है. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों में हिम्मत नहीं हारी और उन्हें किसी भी कीमत पर दोनों बदमाशों को भगाने नहीं दिया. करीब एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल पुलिस कर्मियों को दून रेफर किया गया है.

देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस कर्मियों की हर संभव मदद के लिए टीम को भेजा जा रहा है. साथ ही दोनों घायल पुलिस कर्मियों को बरेली से देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों को भी जल्द ही देहरादून लाकर मामले में खुलासा किया जाएगा.

देहरादून: दो इनामी बदमाशों को बिहार के दरभंगा से देहरादून ला रही दून पुलिस की गाड़ी बरेली में बाइपास पर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे रायपुर थाने के एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, मौके का फायदा उठाकर दोनों बदमाशों ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन घायल होने के बावजूद सिपाहियों ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को देहरादून के लिए रेफर किया. देहरादून एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की हर तरह से मदद की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, देहरादून में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए दून पुलिस की एक टीम बिहार गई थी. दून पुलिस ने सात दिनों तक बिहार के अलग-अलग शहरों में दबिश दी तो उन्हें इनामी बदमाश लक्ष्मण साहनी उर्फ पकौड़ी को पकड़ा लिया. इसी के साथ एक अन्य इनामी बदमाश अरुण साहनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को दून पुलिस गाड़ी से देहरादून लेकर आ रही थी. तभी बरेली में बाइपास के पास गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.

पढ़ें- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस छोटे बेटे से कर रही है पूछताछ

इस हादसे में थाना रायपुर के दरोगा सुमेर सिह व सिपाही पदम सिंह घायल हो गए. एक्सीडेंट में सिपाही के पैर में फ्रेक्चर आया है जबकि दरोगा सुमेर के सीने में चोट आई है. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों में हिम्मत नहीं हारी और उन्हें किसी भी कीमत पर दोनों बदमाशों को भगाने नहीं दिया. करीब एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल पुलिस कर्मियों को दून रेफर किया गया है.

देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस कर्मियों की हर संभव मदद के लिए टीम को भेजा जा रहा है. साथ ही दोनों घायल पुलिस कर्मियों को बरेली से देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों को भी जल्द ही देहरादून लाकर मामले में खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Dec 21, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.