विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर बीती रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां घायल की हालत स्थिर बनी हुई है.
गौर हो कि बोलेरो वाहन चकराता के कोरवा से विकासनगर की तरफ आ रहा था, तभी ये घटना घटित हुई. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम प्रदीप उम्र (24) पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम कोरवा और सुल्तान तोमर उम्र (44) पुत्र अजब सिंह, ग्राम कोटी साहिया का रहने वाला है वहीं, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने खनन पट्टा कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि ये घटना रात के लगभग 12 बजे की है. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि घायल युवक का नाम अक्षय उम्र (21) पुत्र बहादुर सिंह निवासी कोटी साहिया है.