ऋषिकेश: आईडीपीएल के पास ऋषिकेश पुलिस ने दो नशा तस्करों को सात किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जगजीत और अखिलेश है, जो यूपी व बिहार के रहने वाले हैं.
कोरोना काल में गंगा किनारे बने कैंपों में नए साल का जश्न मनाया जाएगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ भी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन अवैध नशे के सौदागर अपना माल बेचने की तैयारी में लग गए है. हालांकि, ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर बनी हुई है. यही कारण है कि आईडीपीएल गोल चक्कर के पास चेंकिग के दौरान पुलिस ने ऐसे ही दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को सात किलो गांजा बरामद हुआ है.
पढ़ें- बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, एक घायल
इस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तस्करों की पहचान जगजीत निवासी बलिया उत्तर प्रदेश और अखिलेश निवासी अतरौली बिहार के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि नए साल के जश्न को देखते हुए एक व्यक्ति ने शिवपुरी में गांजे को मंगवाया था. उसी की डिलीवरी करने वे शिवपुरी जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.