देहरादून: उत्तराखंड में जंगलों की आग दिनों-दिन प्रदेश के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. ऐसे में वन विभाग भी जंगलों में लग रही आग की घटनाओं को लेकर सतर्कता बरत रहा है. जंगलों में आग लगाने लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. देहरादून के लच्छीवाला क्षेत्र में वन कर्मियों ने जंगल में आग लगा रहे दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा है.
देहरादून के लच्छीवाला में वन विभाग के कर्मचारियों ने दो ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा है, जो लछीवाला वन क्षेत्र में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे. वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तैयारी कर ली है. दोनों के खिलाफ फॉरेस्ट फायर से जुड़ी शिकायत दर्ज की गई है.
पढ़ें- वन मंत्री हरक सिंह रावत ने फिर संभाला मोर्चा, बुझाई जंगल की आग
पकड़े गए दोनों व्यक्ति नवादा के रहने वाले हैं, जिनका नाम नौशाद और इरशाद है. इन दोनों व्यक्तियों को वन विभाग के कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इन दोनों ही व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. जिसके बाद इन दोनों युवकों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें, उत्तराखंड के वनों में आग की घटनाओं में बेहद तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में आग लगाने वाले लोगों पर विभाग सख्त कार्रवाई भी कर रहा है.