देहरादून: 9 नवंबर को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक के साथ 22 नवंबर को गिरफ्तार चारों आरोपी जिसमें मुख्य आरोपी- अभिषेक सहित तीन आरोपी आशीष, कुंदन कुमार और आदिल को पुलिस ने गुरुवार को बिहार में न्यायालय में पेश किया. इसके बाद सभी आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत की गई. अब आरोपियों को देहरादून लाया जा रहा है. आरोपियों से देहरादून में घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी. साथ ही देहरादून के रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट की घटना में शामिल बाकी दो अन्य आरोपी राहुल और अविनाश की भी पहचान हो चुकी है. अविनाश के खिलाफ बिहार में दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में दून पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है.
9 नवंबर को राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना की जांच में 4 आरोपियों ने शोरूम के अंदर जाकर घटना को अंजाम दिया. एक आरोपी ने शोरूम के बाहर गाड़ी में रुककर आने जाने वाले लोगों की रेकी की. साथ ही पुलिस की जानकारी दी. घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की. इन टीमों को विभिन्न आरोपियों की तलाश में दूसरे राज्यों में भेजा गया.
पढे़ं- देहरादून गोल्ड लूटकांड में मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल केस से भी जुड़े तार
पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को फंडिंग करने, घटना के लिए वाहन, हथियार और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले दो आरोपी अमृत कुमार और विशाल कुमार को 15 नवंबर को बिहार से गिरफ्तार किया. आरोपियों की सहायता करने वाले एक अन्य आरोपी सुड्डू कुमार को 20 नवंबर को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. घटना में पांच आरोपियों में से मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ गांधी को अरेस्ट करके देहरादून लाया जा रहा है. आरोपी प्रिंस कुमार और विक्रम कुशवाहा पर भी पुलिस ने 16 नंबर को 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया. 23 नवंबर को अविनाश और राहुल को चिन्हित किया गया.
पढे़ं- ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से दून लाया जा रहा, कई राज से उठेगा पर्दा
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, दून पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से मुख्य आरोपी अभिषेक सहित अन्य तीन आरोपी जिन्होंने फाइनेंस और हथियार बरामद कराए थे, इन सभी को बिहार से अरेस्ट करने के बाद बिहार न्यायालय पेश किया गया. इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है. साथ ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाकी दो आरोपी अविनाश और राहुल की पहचान हो चुकी है.