विकासनगर: नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 14.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 75 हजार रुपए बताई जा रही है. अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.
मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने को लेकर सभी चौकी प्रभारी तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं. जिसके तहत हरबर्टपुर क्षेत्र के सहारनपुर रोड से चमोली निवासी सूरज और असलम कुल्हाल चौकी क्षेत्र को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: गदरपुर में यातायात नियमों को तोड़ने वाले 15 लोगों का चालान, चेकिंग टीम ने दी चेतावनी
एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें अलग-अलग जगह से दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. स्मैक बरामद होने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना विकासनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं.