मसूरी: कैम्पटी थाना क्षेत्र में नैनबाग पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान 894 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार गया. नशे के खिलाफ लगातार चल रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर ये चेकिेग की गई. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी आनंद सिंह रावत (27) और लक्ष्मण सिंह रावत (28) ग्राम जखोली उत्तरकाशी के रहने वाले हैं. दोनों तस्कर चरस की बड़ी खेप देहरादून ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: पांच घरों पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे ग्रामीण
कैम्पटी पुलिस चौकी इंचार्ज कविता रानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो चरस तस्करों को नैनबाग क्षेत्र से चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है.