देहरादून: जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. अब जनरल टिकट के लिए आपको लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना नहीं पड़ेगा. दरअसल, देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो खास मशीन लगाई गई है. इनके माध्यम से अब यात्री बिना लाइन में लगे ही अपना टिकट खुद निकाल सकते हैं. इसके अलावा UTS मोबाइल एप डाउनलोड करके रेल यात्री अपना जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
जनरल टिकट बुक करने के लिए ये दोनों मशीन देहरादून रेलवे स्टेशन पर ही लगाई गई हैं. इनमें से एक COTVM मशीन है और दूसरी ATVM मशीन है. COTVM मशीन की मदद से यात्री कैश या रेलवे से जारी विशेष कार्ड की मदद से अपना टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ATVM मशीन की मदद से यात्री सिर्फ रेलवे से जारी कार्ड से अपना टिकट निकाल सकते हैं.
पढ़ें- मदर्स-डेः औलाद के सताये बेसहारा माताओं को मिला सम्मान तो भर आईं ममतामई आंख
टिकट पर्यवेक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि रेलवे ने यह सुविधा यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए शुरू की है. उन्होंने बताया कि इन मशीनों का और UTS एप का इस्तेमाल करना काफी आसान है. वहीं किसी को भी अगर इन मशीन या एप से संबंधित कोई भी परेशानी आती है तो 15 मई तक रेलवे स्टेशन परिसर में हेल्प डेस्क लगाया गया है, जहां यात्रियों को होने वाली समस्या का हल किया जाएगा.
क्या है रेलवे की ओर से जारी होने वाला विशेष कार्ड
रेलवे की ओर से जारी होने वाला विशेष कार्ड आप रेलवे स्टेशन से महज 50 रुपये में हासिल कर सकते हैं. इसके बाद आप इस कार्ड के wallet में रुपये डालकर दोनों मशीनों से अपना टिकट खुद ही बुक कर सकते हैं. यदि आप जल्दबाजी में हैं तो रेलवे के UTS एप की मदद से भी आप जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.