ETV Bharat / state

रेलवे की सौगातः अब जनरल टिकट भी कर सकेंगे ऑनलाइन बुक, दून स्टेशन पर लगाई गई ये दो खास मशीन

देहरादून रेलवे स्टेशन में लगाई गयी दो मशीन. अब जनरल टिकट बुक करने के लिए नहीं लगना होगा लंबी कतारों में.

जनरल टिकट के लिए दून स्टेशन पर लगाई गई ये दो मशीन.
author img

By

Published : May 12, 2019, 7:37 PM IST

देहरादून: जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. अब जनरल टिकट के लिए आपको लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना नहीं पड़ेगा. दरअसल, देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो खास मशीन लगाई गई है. इनके माध्यम से अब यात्री बिना लाइन में लगे ही अपना टिकट खुद निकाल सकते हैं. इसके अलावा UTS मोबाइल एप डाउनलोड करके रेल यात्री अपना जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

अब जनरल टिकट भी कर सकेंगे ऑनलाइन बुक.

जनरल टिकट बुक करने के लिए ये दोनों मशीन देहरादून रेलवे स्टेशन पर ही लगाई गई हैं. इनमें से एक COTVM मशीन है और दूसरी ATVM मशीन है. COTVM मशीन की मदद से यात्री कैश या रेलवे से जारी विशेष कार्ड की मदद से अपना टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ATVM मशीन की मदद से यात्री सिर्फ रेलवे से जारी कार्ड से अपना टिकट निकाल सकते हैं.

पढ़ें- मदर्स-डेः औलाद के सताये बेसहारा माताओं को मिला सम्मान तो भर आईं ममतामई आंख

टिकट पर्यवेक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि रेलवे ने यह सुविधा यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए शुरू की है. उन्होंने बताया कि इन मशीनों का और UTS एप का इस्तेमाल करना काफी आसान है. वहीं किसी को भी अगर इन मशीन या एप से संबंधित कोई भी परेशानी आती है तो 15 मई तक रेलवे स्टेशन परिसर में हेल्प डेस्क लगाया गया है, जहां यात्रियों को होने वाली समस्या का हल किया जाएगा.

two machines installed in dehradun railway station for general tickets
दून स्टेशन पर लगाई गई ये दो खास मशीन.

क्या है रेलवे की ओर से जारी होने वाला विशेष कार्ड
रेलवे की ओर से जारी होने वाला विशेष कार्ड आप रेलवे स्टेशन से महज 50 रुपये में हासिल कर सकते हैं. इसके बाद आप इस कार्ड के wallet में रुपये डालकर दोनों मशीनों से अपना टिकट खुद ही बुक कर सकते हैं. यदि आप जल्दबाजी में हैं तो रेलवे के UTS एप की मदद से भी आप जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

देहरादून: जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. अब जनरल टिकट के लिए आपको लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना नहीं पड़ेगा. दरअसल, देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो खास मशीन लगाई गई है. इनके माध्यम से अब यात्री बिना लाइन में लगे ही अपना टिकट खुद निकाल सकते हैं. इसके अलावा UTS मोबाइल एप डाउनलोड करके रेल यात्री अपना जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

अब जनरल टिकट भी कर सकेंगे ऑनलाइन बुक.

जनरल टिकट बुक करने के लिए ये दोनों मशीन देहरादून रेलवे स्टेशन पर ही लगाई गई हैं. इनमें से एक COTVM मशीन है और दूसरी ATVM मशीन है. COTVM मशीन की मदद से यात्री कैश या रेलवे से जारी विशेष कार्ड की मदद से अपना टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ATVM मशीन की मदद से यात्री सिर्फ रेलवे से जारी कार्ड से अपना टिकट निकाल सकते हैं.

पढ़ें- मदर्स-डेः औलाद के सताये बेसहारा माताओं को मिला सम्मान तो भर आईं ममतामई आंख

टिकट पर्यवेक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि रेलवे ने यह सुविधा यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए शुरू की है. उन्होंने बताया कि इन मशीनों का और UTS एप का इस्तेमाल करना काफी आसान है. वहीं किसी को भी अगर इन मशीन या एप से संबंधित कोई भी परेशानी आती है तो 15 मई तक रेलवे स्टेशन परिसर में हेल्प डेस्क लगाया गया है, जहां यात्रियों को होने वाली समस्या का हल किया जाएगा.

two machines installed in dehradun railway station for general tickets
दून स्टेशन पर लगाई गई ये दो खास मशीन.

क्या है रेलवे की ओर से जारी होने वाला विशेष कार्ड
रेलवे की ओर से जारी होने वाला विशेष कार्ड आप रेलवे स्टेशन से महज 50 रुपये में हासिल कर सकते हैं. इसके बाद आप इस कार्ड के wallet में रुपये डालकर दोनों मशीनों से अपना टिकट खुद ही बुक कर सकते हैं. यदि आप जल्दबाजी में हैं तो रेलवे के UTS एप की मदद से भी आप जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

Intro:देहरादून- जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है । अब जनरल टिकट की बुकिंग के लिए आपको लंबी कतारों में घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल देहरादून रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए दो खास मशीनें लगाई गई है जिसके माध्यम से अब यात्री बिना लाइन में लगे ही अपना टिकट खुद निकाल पाएंगे। इसके अलावा अपने मोबाइल में UTS नामक खास ऐप डाउनलोड कर भी अब रेल यात्री अपना जनरल टिकट ऑनलाइन ही बुक कर सकेते हैं।





Body:बता दें कि जो 2 खास मशीनें यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन में लगाई गई हैं उसमें एक COTVM मशीन है और दूसरी ATVM मशीन है। जहां COTVM मशीन की मदद से यात्री कैश या रेलवे से जारी विशेष कार्ड की मदद से अपना टिकट खुद निकाल सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ ATVM मशीन की मदद से यात्री रेलवे से जारी कार्ड की मद्द से अपना टिकट निकाल सकेंगे।

गौरतलब है कि रेलवे से जारी जिस विशेष कार्ड की हम बात करें हैं यह कार्ड आप रेलवे स्टेशन सेमात्र 50 रुपए में हासिल कर सकते हैं । इसके बाद आप इस कार्ड के wallet में कुछ धनराशि रख इन दोनों ही मशीनों के माध्यम से अपना टिकट खुद ही निकाल सकते हैं। वहीं यदि आप जल्दबाजी में है तो रेलवे के UTS ऐप की मदद से भी अब आप अपना जनरल टिकट खुद ही ऑनलाइन बुक करा सकेते हैं।




Conclusion:मौके पर मौजूद टिकट पर्यवेक्षक राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने यह सुविधा यात्रियों की सहूलियत के लिए शुरू की है। वहीं यात्री इन मशीनों का और UTS एप का आसानी से इस्तेमाल कर सकें इस बात का ख्याल रखते हुए आगामी 15 मई तक रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष हेल्पडेस्क लगाई गई है । जहां यात्रियों को UTS एप और COTVM-ATVM मशीनों के इस्तेमाल के बारे में बताया जा रहा है।

बाइट- राजवीर सिंह टिकट पर्यवेक्षक रेलवे स्टेशन देहरादून

बाइट- यात्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.