ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो लोग गंभीर रूप से घायल - घायलों की पहचान रोहन पुत्र कमल सिंह रावत

देहरादून जिले के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

भोगपुर रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
भोगपुर रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:00 PM IST

ऋषिकेश: रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगपुर रोड पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना में कार सवार चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना: रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि भोगपुर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. खाई में उतर कर बमुश्किल कार के अंदर फंसे चालक सहित दो युवकों को घायल अवस्था में बाहर निकाला. उसके बाद 108 आपातकालीन एंबुलेंस को बुला कर घायलों को हिमालयन अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर किया वार, ढाई साल की बच्ची के सामने मां ने तोड़ा दम

पुलिस ने की जांच शुरू: रानीपोखरी थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि घायलों की पहचान रोहन पुत्र कमल सिंह रावत 19 वर्ष और अभिषेक पुत्र भगवान सिंह पंवार उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है. बताया कि कार रानीपोखरी से भोगपुर की ओर जा रही थी. घटना कैसे हुई यह जानने के लिये पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है. वहीं हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने घायलों का ईलाज शुरू कर दिया है. अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

ऋषिकेश: रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगपुर रोड पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना में कार सवार चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना: रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि भोगपुर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. खाई में उतर कर बमुश्किल कार के अंदर फंसे चालक सहित दो युवकों को घायल अवस्था में बाहर निकाला. उसके बाद 108 आपातकालीन एंबुलेंस को बुला कर घायलों को हिमालयन अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर किया वार, ढाई साल की बच्ची के सामने मां ने तोड़ा दम

पुलिस ने की जांच शुरू: रानीपोखरी थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि घायलों की पहचान रोहन पुत्र कमल सिंह रावत 19 वर्ष और अभिषेक पुत्र भगवान सिंह पंवार उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है. बताया कि कार रानीपोखरी से भोगपुर की ओर जा रही थी. घटना कैसे हुई यह जानने के लिये पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है. वहीं हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने घायलों का ईलाज शुरू कर दिया है. अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.