देहरादून: उत्तराखंड शासन ने दो आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल किया है. शासन की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार आईएएस अधिकारी बृजेश संत की जिम्मेदारियों को कम किया गया है.
लंबे समय से आईएएस बृजेश संत न सिर्फ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे, बल्कि इन विभागों के निदेशक भी थे. लिहाजा शासन ने बृजेश संत को युवा कल्याण विभाग के निदेशक पद से अवमुक्त कर दिया है. इसके साथ ही हल्द्वानी में प्रशिक्षण निदेशालय में बतौर अपर निदेशक तैनात आईएएस अधिकारी नितिका खंडेलवाल को अपर निदेशक पद से अवमुक्त करते हुए देहरादून में मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात किया गया है.
पढ़ें- जनगणना-2021 की तैयारियां शुरू, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
देहरादून में मुख्य विकास अधिकारी का पद अभी तक पीसीएस गिरिधारी सिंह रावत संभाल रहे थे. पीसीएस अधिकारी गिरिधारी सिंह को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून से हटाकर युवा कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है.
हल्द्वानी में प्रशिक्षण निदेशालय में बतौर अपर निदेशक तैनात आईएएस अधिकारी नितिका खंडेलवाल को देहरादून का मुख्य विकास अधिकारी बनाये जाने के बाद खाली हुई हल्द्वानी प्रशिक्षण निदेशालय की अपर निदेशक पद पर अधिकारी नियुक्ति करने के आदेश जारी नहीं हुए है.