देहरादून: राजधानी देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में बुधवार को करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही है. जिससे वहां भर्ती मरीजों की सांसों पर बन आई थी. हालांकि सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम होने की वजह से इस संकट पर काबू पा लिया गया. हॉस्पिटल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग और शासन-प्रशासन को दी. करीब दो घंटे बाद हॉस्पिटल की बिजली वापस आई.
बता दें कि कोरोनेशन हॉस्पिटल में बने ऑक्सीजन बेड पर करीब 20 से अधिक कोविड मरीज भर्ती हैं. बुधवार को वहां सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रही. इसकी सूचना जैसे ही कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज उप्रेती को मिली तो उन्होंने इस बात की जानकारी सीडीओ को दी. डॉ मनोज उप्रेती के मुताबिक इस दौरान भर्ती कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंटीन्यूअस मोड पर थे. जिसका बिजली से कोई लेना-देना नहीं था. ऐसे में हादसा होने से टल गया.
पढ़ें- HC का आदेश, हर 6 घंटे में हॉस्पिटलों और बेड की स्थिति पोर्टल पर अपडेट करे सरकार
उन्होंने कहा कि यदि बिजली रात में जाती तो तब मरीजों के लिए भारी दिक्कत होती. बिजली जाने के बाद जनरेटर स्टार्ट होने में देरी हो रही है. क्योंकि जनरेटर का ऑटो मोड अभी शुरू नहीं हुआ है और इंजीनिययर्स द्वारा इसकी प्रोग्रामिंग की जानी है. बता दें कि राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल में बुधवार को करीब 2 घंटे बिजली गुल रहने से कोविड मरीजों की जान आफत में पड़ गई है. हालांकि ऑक्सीजन कंटीन्यूअस मोड पर होने की वजह से मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हुई।