देहरादून: राजधानी में अलग-अलग थाना क्षेत्र कोतवाली पटेल नगर और थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत दो युवतियों ने आत्महत्या की है. कोतवाली पटेल नगर के क्षेत्र के अंतर्गत एक यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग का कर रही कोर्स कर रही युवती ने परिवारिक आर्थिक स्थिति खराब होने को लेकर आत्महत्या की जबकि दूसरे मामले में थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष की छात्रा ने घातक कदम उठाया. देहरादून पुलिस दोनों घटनाओं के संबंध में आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
बता दें कि, मंगलवार 23 मई को कोतवाली पटेल नगर के चौकी बाजार में सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी शिव मंदिर के पीछे की लेन में 20 वर्षीय एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल के पास तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में लड़की ने पारिवारिक व आर्थिक स्थिति खराब होने को लेकर खुद को डिप्रेशन में बताया है.
पढ़ें- एक तरफा प्यार में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, शादीशुदा महिला के घर पर दे दी जान
युवती एक निजी यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी. वो घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पिछले कई दिनों से कॉलेज नहीं जा रही थी. पुलिस ने लड़की के शव को 108 एंबुलेंस के जरिए मोर्चरी भिजवाया. परिजनों के मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई और शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया.
वहीं, दूसरी ओर थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती ने नंदा की चौकी के पास एक फ्लैट में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस युवती के फ्लैट में पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती खटीमा उधमसिंह नगर की रहने वाली थी और देहरादून के नंदा की चौकी के पास एक फ्लैट में रहती थी. वो बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष की छात्रा थी.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने जानकारी दी कि कोतवाली पटेल नगर के अंतर्गत हुई घटना में मृतका के पास से मिले सुसाइड नोट व लड़की के गले में पड़ी चुन्नी को कब्जे में लिया गया है. वहीं, दूसरे केस में थाना प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवाया है. पुलिस दोनों आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.