ETV Bharat / state

उत्तराखंडः त्रिशूल पर्वत पर गए दो विदेशी पर्वतारोही लापता, रेस्क्यू के लिए SDRF रवाना

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:26 PM IST

त्रिशूल वन पर्वत पर दो विदेशी पर्वतारोही लापता हो गये हैं. बताया जा रहा है कि एवलांच आने के बाद से इन दोनों का पता नहीं चल पा रहा है. ट्रैकिंग पर कुल 6 विदेशी पर्वतारोही गये थे. जिनमें से चार सुरक्षित स्थानों पर हैं. एसडीआरएफ की टीम लापता पर्वतारोहियों की तलाश में जुट गई है.

त्रिशूल पर्वत.

देहरादून: चमोली स्थित त्रिशूल पर्वत के ट्रेकिंग पर गए 6 विदेशी पर्वतारोहियों के दल में से दो ट्रेकर हैवी एवलांच की चपेट में आने से लापता हो गये हैं. जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. लापता विदेशी पर्वतारोहियों के रेस्क्यू के लिए टीम को त्रिशूल पर्वत के लिए रवाना कर दिया गया है.

जानकारी देते एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल.

दरअसल, बीते 13 सितंबर 2019 को सिंगापुर, वियतनाम, हंगेरियन और मॉरीशस देशों से 6 पर्वतारोहियों का एक दल त्रिशूल वन पर्वत पर पर्वतारोहण के लिए निकला था. लेकिन पर्वतारोहियों का टास्क पूरा होने से पहले ही मौसम खराब हो गया और एवलांच आ गया. जिसके बाद से ट्रेकिंग दल के दो विदेशी पर्वतारोही लापता बताये जा रहे हैं.

पढे़ं- स्टिंग मामला: हरीश रावत को नैनीताल हाईकोर्ट से लगा झटका, CBI को मिली FIR दर्ज करने की छूट

सूचना पाकर अब एसडीआरएफ की एक टीम 7 हजार 120 मीटर ऊंचाई वाले दुर्गम त्रिशूल वन पर्वत पर लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए रवाना हो गई है. वहीं खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.

लापता विदेशी पर्वतारोहियों के विषय में जानकारी देते हुए एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि आज सोमवार को इस मामले की सूचना मिलते ही हाई एल्टीट्यूड में सर्च ऑपरेशन चलाने वाली विशेष एसडीआरएफ टीम को त्रिशूल पर्वत रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कई जगह एवलांच के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल हो रहा है. बावजूद इसके एसडीआरएफ की विशेष सर्च टीम पूरा प्रयास कर रही है. आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक एसडीआरएफ की आठ सदस्य वाली विशेष पर्वतारोही सर्च टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में 4 से 5 दिन का समय लग सकता है.

देहरादून: चमोली स्थित त्रिशूल पर्वत के ट्रेकिंग पर गए 6 विदेशी पर्वतारोहियों के दल में से दो ट्रेकर हैवी एवलांच की चपेट में आने से लापता हो गये हैं. जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. लापता विदेशी पर्वतारोहियों के रेस्क्यू के लिए टीम को त्रिशूल पर्वत के लिए रवाना कर दिया गया है.

जानकारी देते एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल.

दरअसल, बीते 13 सितंबर 2019 को सिंगापुर, वियतनाम, हंगेरियन और मॉरीशस देशों से 6 पर्वतारोहियों का एक दल त्रिशूल वन पर्वत पर पर्वतारोहण के लिए निकला था. लेकिन पर्वतारोहियों का टास्क पूरा होने से पहले ही मौसम खराब हो गया और एवलांच आ गया. जिसके बाद से ट्रेकिंग दल के दो विदेशी पर्वतारोही लापता बताये जा रहे हैं.

पढे़ं- स्टिंग मामला: हरीश रावत को नैनीताल हाईकोर्ट से लगा झटका, CBI को मिली FIR दर्ज करने की छूट

सूचना पाकर अब एसडीआरएफ की एक टीम 7 हजार 120 मीटर ऊंचाई वाले दुर्गम त्रिशूल वन पर्वत पर लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए रवाना हो गई है. वहीं खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.

लापता विदेशी पर्वतारोहियों के विषय में जानकारी देते हुए एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि आज सोमवार को इस मामले की सूचना मिलते ही हाई एल्टीट्यूड में सर्च ऑपरेशन चलाने वाली विशेष एसडीआरएफ टीम को त्रिशूल पर्वत रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कई जगह एवलांच के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल हो रहा है. बावजूद इसके एसडीआरएफ की विशेष सर्च टीम पूरा प्रयास कर रही है. आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक एसडीआरएफ की आठ सदस्य वाली विशेष पर्वतारोही सर्च टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में 4 से 5 दिन का समय लग सकता है.

Intro:summary- त्रिशूल वन पर्वत पर दो विदेशी पर्वतारोही लापता, 7120मीटर की ऊंचाई पर मौसम ख़राब एवलांच के चलते लापता हुए पर्वतारोही, आइटीबीपी, आईएनएम और आईएमएस दल खोजबीन में जुटा, अब एसडीआरएफ भी लापता लोगों की तलाश में रवाना।

उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले त्रिशूल वन पर्वत में हैवी एवलांच की चपेट में आने से दो विदेशी पर्वतारोहियों की लापता होने की सूचना सामने आई है। दरअसल बीते 13 दिसंबर 2019 को सिंगापुर, वियतनाम हंगेरियन और मॉरीशस देशों से 6 पर्वतारोही का एक दल एक माह के ट्रैकिंग टूर पर त्रिशूल वन पर्वत की ओर पर्वतारोहण के लिए निकला था.. लेकिन पर्वतारोहियों का टास्क पूरा होने से पहले ही खराब मौसम और एवलांच के चलते ट्रैकिंग दल के दो विदेशी पर्वतारोही लापता हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद से ITBP, INM और IMS किटी में लगातार लापता ट्रैक्टरों की तलाश में जुटी है। लेकिन किसी भी तरह की सफलता न मिलने के चलते अब एसडीआरएफ की high-altitude की टीम 7हज़ार 120 मीटर ऊंचाई वाले दुर्गम त्रिशूल वन पर्वत में लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए रवाना हो गई है। हालांकि लगातार खराब मौसम और त्रिशूल पर्वत मार्ग पर हैवी एविलोंच के चलते सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।



Body:खराब मौसम और एवलांच के चलते सर्च ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य: आईजी SDRF

लापता विदेशी पर्वतारोहियों के विषय में जानकारी देते हुए एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि सोमवार को इस मामले की सूचना मिलते ही हाई एल्टीट्यूड में सर्च ऑपरेशन चलाने वाली विशेष एसडीआरएफ टीम को तत्काल त्रिशूल वन पर्वत वाले ट्रैकिंग मार्ग पर रवाना कर दिया गया है। आईजी गुंजियाल के मुताबिक खराब मौसम और कई जगह एवलांच जैसे प्रो एरिया में खतरनाक घटनाक्रम के चलते ऑपरेशन को मुश्किल हो रहा है..हालांकि उसके बावजूद एसडीआरएफ की विशेष सर्च टीम आगे बढ़ने पर आमदा है।
आईजी गुंजियाल के मुताबिक एसडीआरएफ की विशेष पर्वतारोही सर्च टीम को 4 से 5 दिन का समय घटनास्थल के आसपास पहुंचने में लग सकता है हालांकि लगातार बर्फीला तूफान चुनौती को बढ़ाया जा रहा है।



Conclusion:लापता लोगों की घटना स्थल प्रो एवलांच एरिया

एसडीआरएफ आईजी गुंजियाल के मुताबिक माउंट त्रिशूल वन में इंडियन माउंटेन फेडरेशन (IMF) दिल्ली द्वारा हंगरी के पर्वतारोही Mr.peter Written माउंट त्रिशूल कैंप के 2 से लापता होने पर IMF ने पर्वतारोहियों की रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ अनुरोध किया हैं। ऐसे में राहत बचाव की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ति भट्ट द्वारा एसडीआरएफ के आठ सदस्य high-altitude रेस्क्यू टीम को माउंट त्रिशूल रेस्क्यू के लिए रवाना कर दिया गया है। समाचार लिखने तक एसडीआरएफ की कुछ टीम नंदप्रयाग चमोली पहुंच चुके हैं जबकि उनके कुछ अन्य सदस्य हाई एल्टीट्यूड रेसिपी उपकरण लेकर मंगलवार सुबह घटना मार्ग पर रवाना होंगे।

SDRF की जानकारी के मुताबिक लापता विदेशी पर्वतारोहियों की तलाश के लिए उन हाई एल्टीट्यूड एसडीआरएफ जवानों को सर्च ऑपरेशन में लगाया है.. जिनके द्वारा 16 सितंबर 2019 को माउंट त्रिशूल भागीरथी सतोपंथ में सफलतापूर्वक आरोहण किया गया था।

लापता हंगरी के पर्वतारोही Mr.peter Written 13 सितंबर से 8 अक्टूबर 2019 तक होने वाली विदेशी अभियान सिंगापुर वियतनाम हंगेरियन मॉरीशस के क्षेत्र से शिव वाले अभियान दल का सदस्य था. लेकिन ट्रैकिंग अभियान पूरा होने से पहले ही माउंट त्रिशूल कैम्प 2 से लापता दो गया।
लापता ट्रेकर्स की सूचना सोमवार एसडीआरएफ को पर्वतारोहियों के इस अभियान में एजेंसी स्टाफ के सदस्य सूतोल चमोली ने एसडीआरएफ टीम के पास पहुंचकर जानकारी दी।


बाइट- संजय गुंज्याल, आईजी एसडीआरएफ
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.