देहरादून: राजधानी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पौधा से फूलसैनी की तरफ जा रहे दो बाइक सवार की खाई में गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
कंडोली निवासी संजय सिंह और रविंद्र कुमार आज दोपहर अपनी बाइक से प्रेमनगर क्षेत्र के पौधा से फूलसैनी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल फूलसैनी पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को खाई से निकालकर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जिसमें संजय सिंह को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, कुछ घंटे बाद रविंद्र सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: महंगी पड़ी सेल्फी, नदी के बीच में फंसी दो बहनें, देखें वीडियो
वहीं थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मोटरसाइकिल में तकनीकी खराबी आने के कारण और ढलान होने पर चालक युवक मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं कर पाए. जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. पुलिस दोनों शवों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में जुट गई है.