डोईवाला: कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक शव की शिनाख्त गोविद (72) निवासी बुल्लावाला के रूप में हुई है. जबकि दूसरे शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गोविंद 6 जनवरी से लापता था. उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. इसी बीच शुक्रवार को गोविंद का शव घर के पास ही गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें- काशीपुर: अज्ञात कारणों से महिला ने निगला जहर, इलाज के दौरान मौत
वहीं दूसरा शव शहीद नरपाल सिंह इंटर कॉलेज थानों के पास से मिला है. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक का पंचनामा भरकर शव को 72 घंटे के लिए एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में रख दिया गया है.