ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा 136 हो गया है. इसके अलावा 34 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 14 स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बनखंडी, ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय महिला जो कि पेट में दर्द, बुखार व सांस लेने की तकलीफ की शिकायत पर बीती 2 अगस्त को एम्स में भर्ती हुई थी, उसकी मौत हो गई है. महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था.
पढ़ेंः उत्तराखंडः आज मिले 411 पॉजिटिव मरीज, अब तक 136 की मौत
दूसरा मामला बिजनौर का है. नगीना, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 30 वर्षीय पुरुष जो कि हाई ब्लड प्रेशर, सांस लेने में तकलीफ और उल्टी की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में भर्ती हुआ था. उसका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था. इस व्यक्ति को वेंटिलेटर में रखा गया था. इस युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई.