डोईवाला: देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देहरादून के डाईवाला में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज सामने आए हैं. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जिन दो बस्तियों में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं उन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
डोईवाला से कोरोना वायरस के जो दो मरीज सामने आए हैं उसमें एक केशवपुरी का तो दूसरा झबरवाला का रहने वाला है. प्रशासन ने दोनों इलाकों को सील कर दिया है. दोनों रास्तों पर बेरिकेडिंग कर दी गई है. प्रशासन ने दोनों मरीजों के परिवार वालों को भी क्वारंटाइन के लिए भेजा है. दोनों मरीज जमाती बताए जा रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड DGP की जमातियों को चेतावनी, सोमवार तक सरेंडर कर दो नहीं तो दर्ज होगा हत्या का मुकदमा
जानकारी के मुताबिक डाईवाला के तीन लोगों ने दिल्ली में हुई तब्लीगी जमात में हिस्सा लिया था. प्रशासन ने तीनों का टेस्ट किया था, जिसमें से दो की रिपोर्ट आ गई है. दोनों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. हालांकि अभी तक तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट आनी बाकी है.
बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक कोरोना वायरस के 27 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इसमें से तीन मरीज सही हो चुके हैं. लेकिन जिस तरह से उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या बढ़ रही है उसने सरकार, शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.