ETV Bharat / state

दो कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट में सामने आयी ये बात, दोनों की दून अस्पताल में हुई थी मौत - corona in uttarakhand

मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई थी. आज उनकी रिपोर्ट आई है, जो कोरोना नेगेटिव पायी गई है.

दून अस्पताल
दून अस्पताल
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 10:30 AM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना संदिध एक बुजुर्ग और एक युवक की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी. कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के चलते दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें आज दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन द्वारा दोनों के शव दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

जानकारी देते जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर मूल रूप से नैनीताल निवासी 23 वर्षीय एक युवक को कोरोना जैसे लक्षणों के चलते कोरोनेशन अस्पताल से दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. उसे बुखार, बदन दर्द और लगातार चक्कर आने की शिकायत थी. एक्सरे रिपोर्ट में उसे निमोनिया होने की जानकारी भी मिली थी. दून अस्पताल में उसे आईसीयू में रखा गया था.

वहीं, 75 वर्षीय बुजुर्ग को सोमवार को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 21 मार्च को वह दुबई से लौटा था. दिल्ली में 14 दिन क्वारंटाइन के दौरान उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 7 अप्रैल को दून पहुंचने के बाद उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें अस्थमा और निमोनिया की भी दिक्कत थी. लेकिन मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई.

पढ़े: उत्तराखंड: 9 माह के बच्चे ने छह दिन में दी कोरोना को मात, डॉक्टर भी हैरान

आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 2 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें आज दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब दोनों के शवों को उनके परिवारजनों को सौंपा जाएगा, ताकि वे उनका दाह संस्कार कर सकें.

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना संदिध एक बुजुर्ग और एक युवक की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी. कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के चलते दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें आज दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन द्वारा दोनों के शव दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

जानकारी देते जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर मूल रूप से नैनीताल निवासी 23 वर्षीय एक युवक को कोरोना जैसे लक्षणों के चलते कोरोनेशन अस्पताल से दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. उसे बुखार, बदन दर्द और लगातार चक्कर आने की शिकायत थी. एक्सरे रिपोर्ट में उसे निमोनिया होने की जानकारी भी मिली थी. दून अस्पताल में उसे आईसीयू में रखा गया था.

वहीं, 75 वर्षीय बुजुर्ग को सोमवार को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 21 मार्च को वह दुबई से लौटा था. दिल्ली में 14 दिन क्वारंटाइन के दौरान उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 7 अप्रैल को दून पहुंचने के बाद उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें अस्थमा और निमोनिया की भी दिक्कत थी. लेकिन मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई.

पढ़े: उत्तराखंड: 9 माह के बच्चे ने छह दिन में दी कोरोना को मात, डॉक्टर भी हैरान

आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 2 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें आज दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब दोनों के शवों को उनके परिवारजनों को सौंपा जाएगा, ताकि वे उनका दाह संस्कार कर सकें.

Last Updated : Apr 24, 2020, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.