ETV Bharat / state

देहरादून में दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, रुद्रपुर में ड्यूटी दो एसएसआई पर हुआ एक्शन - Two chauki in charge line hajir in Dehradun

देहरादून और रुद्रपुर में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसआई और थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है. रुद्रपुर में दो एसएसआई लाइन हाजिर हुए हैं, जबकि देहारदून एसएसपी ने थाना प्रेमनगर और जाखन चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया.

Etv Bharat
देहरादून में दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:11 PM IST

रुद्रपुर/देहरादून: ड्यूटी से नदारद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के दो एसएसआई को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, आज हिंदू वादी संगठनों ने शहर में बाइक रैली का आयोजन किया था. कोतवाली क्षेत्र में इसकी जिम्मेदारी दोनों एसएसआई को सौंपी थी, लेकिन जैसे ही बाइक रैली कोतवाली क्षेत्र में पहुंची तो दोनों ही एसएसआई ड्यूटी से नदारद मिले. जिसके बाद एसएसपी ने मामले में एक्शन लेते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया.

आज विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल सहित हिंदू वादी संगठनों ने रुद्रपुर शहर में विशाल जलूस एवं बाइक रैली का आयोजन किया. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था प्रबंधन की जिम्मेदारी दो एसएसआई को सौंपी गई. जैसे ही हिंदू वादी संगठन का जुलूस थाना ट्रांजिट कैंप से थाना रुद्रपुर की ओर तीनपानी बैरियर पर पहुंचा तो कोतवाली के एसएसआई कमाल हसन एवं कृष्ण चंद आर्य ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद नहीं थे. जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि कमाल हसन बिना अनुमति के जनपद से बाहर गए हुए हैं, जबकि एसएसआई कृष्ण चंद आर्य से पूछा गया तो वह बहाने बनाने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने दोनों एसएसआई को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया.

पढे़ं- कांग्रेस ने समझाई हरिद्वार में राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज होने की 'क्रोनोलॉजी', सुनिए

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने भी लापरवाही बरतने पर थाना प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया. उप निरीक्षक पीडी भट्ट को एसआईएस शाखा, पुलिस कार्यालय देहरादून को अग्रिम आदेश तक प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेमनगर के रूप में संबद्ध किया गया है. साथ ही जाखन चौकी प्रभारी थाना राजपुर उप निरीक्षक सुनील नेगी को भी लापरवाही बरतने पर लाइन हाज़िर किया गया. उप निरीक्षक सुमेर सिंह चौकी प्रभारी कुठालगेट को चौकी प्रभारी जाखन नियुक्त किया गया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रुद्रपुर/देहरादून: ड्यूटी से नदारद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के दो एसएसआई को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, आज हिंदू वादी संगठनों ने शहर में बाइक रैली का आयोजन किया था. कोतवाली क्षेत्र में इसकी जिम्मेदारी दोनों एसएसआई को सौंपी थी, लेकिन जैसे ही बाइक रैली कोतवाली क्षेत्र में पहुंची तो दोनों ही एसएसआई ड्यूटी से नदारद मिले. जिसके बाद एसएसपी ने मामले में एक्शन लेते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया.

आज विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल सहित हिंदू वादी संगठनों ने रुद्रपुर शहर में विशाल जलूस एवं बाइक रैली का आयोजन किया. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था प्रबंधन की जिम्मेदारी दो एसएसआई को सौंपी गई. जैसे ही हिंदू वादी संगठन का जुलूस थाना ट्रांजिट कैंप से थाना रुद्रपुर की ओर तीनपानी बैरियर पर पहुंचा तो कोतवाली के एसएसआई कमाल हसन एवं कृष्ण चंद आर्य ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद नहीं थे. जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि कमाल हसन बिना अनुमति के जनपद से बाहर गए हुए हैं, जबकि एसएसआई कृष्ण चंद आर्य से पूछा गया तो वह बहाने बनाने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने दोनों एसएसआई को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया.

पढे़ं- कांग्रेस ने समझाई हरिद्वार में राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज होने की 'क्रोनोलॉजी', सुनिए

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने भी लापरवाही बरतने पर थाना प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया. उप निरीक्षक पीडी भट्ट को एसआईएस शाखा, पुलिस कार्यालय देहरादून को अग्रिम आदेश तक प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेमनगर के रूप में संबद्ध किया गया है. साथ ही जाखन चौकी प्रभारी थाना राजपुर उप निरीक्षक सुनील नेगी को भी लापरवाही बरतने पर लाइन हाज़िर किया गया. उप निरीक्षक सुमेर सिंह चौकी प्रभारी कुठालगेट को चौकी प्रभारी जाखन नियुक्त किया गया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.