मसूरी: टिहरी बाईपास पर गुरु रामराय स्कूल के पास दो कार आपस में भीड़ गई. जिसके बाद कार में बैठे लोगों ने एक दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप कर जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते ही दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई. जिससे मार्ग भी बाधित हो गया. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया.
जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंचकर कवरेज करने लगी तो हरियाणा के लोगों ने मीडिया के कैमरे को छीनने की कोशिश भी की. पूरी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- रुद्रपुर में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले वाहन चालक तेज गति में धनौल्टी से मसूरी की ओर आ रही थी, तभी एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद हरियाणा के पर्यटक ने कार वालों के साथ अभद्रता की. टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त कार की चाबी निकाल ली. जिससे दोनों कार सवार लोगों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. लोगों की भीड़ को देखते हुए हरियाणा का कार चालक मौका देख कर भाग निकले. मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए हरियाणा की कार और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है.
अनियंत्रित होकर पलटी जेसीबी
वहीं, दूसरी तरफ मसूरी बार्लोगंज भट्टा मार्ग पर एक जेसीबी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जेसीबी चालक ने किसी तरह छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि जेसीबी पेयजल लाइन बिछाने के काम के लिए बार्लोंगंज भट्टा मार्ग पर जा रही थी.
तभी सड़क किनारे मोड़ पर जेसीबी अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर की सूझबूझ से जेसीबी खाई में जाने से बाल-बाल बच गई. घटना की सूचना मिलते मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. दूसरी जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी को सड़क पर लाया गया.