देहरादूनः राजधानी पुलिस ने एसएससी परीक्षा में नाम बदलकर पेपर देने वाले दो मुन्नाभाईयों को गिरफ्तार किया है. दोनों प्रेमनगर में दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने यूपी से उत्तराखंड पहुंचे थे. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, नाम बदलकर धोखे से दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन परीक्षा देने वाले दो लोग गिरफ्तार हुए हैं. दोनों की पहचान विशाल तोमर और मोहम्मद साकिब के रुप में हुई है. विशाल यूपी के बागपत का रहने वाला है, जबकि मोहम्मद साकिब सहारनपुर का रहने वाला है.
पढ़ेंः PM की फोटो के सहारे ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार
परीक्षा केंद्र संचालकों की मुस्तैदी से पकड़े गए मुन्नाभाई
कंडोली नंदा चौकी स्थित सेंटर हेड स्किल मैनेजमेंट सॉल्यूशन में एसएससी दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान जब कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की जांच-पड़ताल की तो दो युवकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए. परीक्षा केंद्र संचालक अतर सिंह नेगी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया.