देहरादून: हर घर एक रुपए में नल से शुद्ध जल पहुंचाने की केंद्र की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में भी तेजी से काम किया जा रहा है. इसके तहत इस वित्तीय वर्ष (2020-2021) में अबतक जल संस्थान और जल निगम की ओर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के ग्रामीण इलाकों में ढाई लाख पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
जल जीवन मिशन के तहत साल 2024 तक सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत वर्तमान में प्रदेश में देहरादून और बागेश्वर के जिन गांव में पानी की लाइन पहुंची हुई है, वहां 25 दिसंबर 2020 तक सभी घरों में पानी का कनेक्शन सुनिश्चित किया जाना है. इसके अलावा पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और चमोली जनपद में पानी की लाइन वाले गांव में 26 जनवरी 2021 तक पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के लिए 31 मार्च 2021 तक का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा एससी और एसटी गांवों को मार्च 2021 तक पेयजल कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य है. जिन ग्रामीण इलाकों में अबतक पानी की लाइन नहीं बिछी है उन ग्रामीण इलाकों में 30 सितंबर 2021 तक पानी की लाइन बिछाकर सभी घरों में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश- कोविड अस्पतालों में कराएं अग्नि सुरक्षा जांच
ईटीवी भारत से बात करते हुए जल संस्थान उत्तराखंड के महाप्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित 2 लाख 80 हजार के लक्ष्य के तहत अबतक नवंबर महीने तक प्रदेश भर में 2 लाख 50 हजार पेयजल कनेक्शन जल निगम और जल संस्थान की ओर से दिए जा चुके हैं. इसमें 1 लाख 11 हजार पेयजल कनेक्शन जल संस्थान की ओर से दिए गए हैं. वहीं, 1 लाख 39 हजार कनेक्शन जल निगम की ओर से दिए गए हैं. निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए लगातार पेयजल कनेक्शन दिए जाने का काम जारी है.