ETV Bharat / state

ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से दून लाये गये दो आरोपी, कोर्ट में पेशी के बाद भेजे गये जेल - Dehradun jewelery robbery update news

Dehradun jewellery robbery ज्वैलरी लूटकांड में बिहार के गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. साथ ही दून पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Etv Bharat
ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से दून लाये गये दो आरोपी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 7:35 PM IST

देहरादून: रिलायंस शोरूम लूटकांड मामले में देहरादून पुलिस लगातार एक्शन में हैं. आज दून पुलिस ने बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लाये गये दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

पहले दून पुलिस गैंग द्वारा की गई घटनाओं की जानकारी लेने गई अंबाला गई. टीम को अंबाला की घटना में गिरफ्तार आरोपी रोहित से पूछताछ में महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. रोहित ने गैंग के 2 सदस्यों को देहरादून की घटना से पहले सहारनपुर में छोड़ा था. साथ ही दोनों सदस्यों के हरिद्वार में अन्य सदस्यों के साथ रुकने और देहरादून की घटना में शामिल होने के पुलिस को सबूत मिले हैं.

पढे़ं- राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट

घटना के खुलासे के लिए विभिन्न टीमें अलग-अलग राज्यों में दबिश व पूछताछ कर रही हैं. जेल से संचालित गैंग ने 4 अगस्त को अम्बाला में किये गये लूट के प्रयास में 2 नवंबर को अम्बाला पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्य रोहित उर्फ आर्यन निवासी जिला सांरग बिहार को गिरफ्तार किया था. घटना की जानकारी के लिए अंबाला गई टीम को देहरादून में हुई घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सबूत मिले. गिरफ्तार आरोपी रोहित से हुई पूछताछ में उसने बताया 31 अक्टूबर को वह बिहार से गैंग के 4 अन्य सदस्यों के साथ निकला था. जिनमें से 2 गैंग सदस्यों को उसने सहारनपुर छोड़ा. जिन सदस्यों को सहारनपुर में छोड़ा उसी दिन उनके हरिद्वार आकर रूकने और देहरादून की घटना में शामिल होने के साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं.

पढ़ें- देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम डकैती में बिहार से दो गिरफ्तार, ओएलएक्स से खरीदते थे गाड़ियां, सिग्नल करते थे जाम, हाइड हाउस का खुलासा

एसएसपी अजय सिंह ने बताया 9 नवंबर को राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना में पुलिस टीम ने घटना की फंडिंग और षडयंत्र में शामिल 2 आरोपियों विशाल और अमृत को बिहार से गिरफ्तार किया है. उन्हें ट्राजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया. जिन्हें आज न्यायालय देहरादून पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है.

देहरादून: रिलायंस शोरूम लूटकांड मामले में देहरादून पुलिस लगातार एक्शन में हैं. आज दून पुलिस ने बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लाये गये दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

पहले दून पुलिस गैंग द्वारा की गई घटनाओं की जानकारी लेने गई अंबाला गई. टीम को अंबाला की घटना में गिरफ्तार आरोपी रोहित से पूछताछ में महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. रोहित ने गैंग के 2 सदस्यों को देहरादून की घटना से पहले सहारनपुर में छोड़ा था. साथ ही दोनों सदस्यों के हरिद्वार में अन्य सदस्यों के साथ रुकने और देहरादून की घटना में शामिल होने के पुलिस को सबूत मिले हैं.

पढे़ं- राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट

घटना के खुलासे के लिए विभिन्न टीमें अलग-अलग राज्यों में दबिश व पूछताछ कर रही हैं. जेल से संचालित गैंग ने 4 अगस्त को अम्बाला में किये गये लूट के प्रयास में 2 नवंबर को अम्बाला पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्य रोहित उर्फ आर्यन निवासी जिला सांरग बिहार को गिरफ्तार किया था. घटना की जानकारी के लिए अंबाला गई टीम को देहरादून में हुई घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सबूत मिले. गिरफ्तार आरोपी रोहित से हुई पूछताछ में उसने बताया 31 अक्टूबर को वह बिहार से गैंग के 4 अन्य सदस्यों के साथ निकला था. जिनमें से 2 गैंग सदस्यों को उसने सहारनपुर छोड़ा. जिन सदस्यों को सहारनपुर में छोड़ा उसी दिन उनके हरिद्वार आकर रूकने और देहरादून की घटना में शामिल होने के साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं.

पढ़ें- देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम डकैती में बिहार से दो गिरफ्तार, ओएलएक्स से खरीदते थे गाड़ियां, सिग्नल करते थे जाम, हाइड हाउस का खुलासा

एसएसपी अजय सिंह ने बताया 9 नवंबर को राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना में पुलिस टीम ने घटना की फंडिंग और षडयंत्र में शामिल 2 आरोपियों विशाल और अमृत को बिहार से गिरफ्तार किया है. उन्हें ट्राजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया. जिन्हें आज न्यायालय देहरादून पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.