ETV Bharat / state

गैंगरेप के आरोप में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में महिला समेत 2 आरोप गिरफ्तार

दून क्लेमनटाउन पुलिस ने नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक महिला को भी आरोपी का साथ देने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:45 PM IST

देहरादूनः दून क्लेमनटाउन पुलिस ने नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को नवादा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों का साथ देनी वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया है. फिलहाल पुलिस फरार दो आरोपियों की की तलाश कर रही है. पुलिस की एक टीम यूपी के रामपुर के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि 24 अप्रैल को पीड़िता के पिता ने क्लेमनटाउन थाने में तहरीर दी. पुलिस के मुताबिक 23 अप्रैल के पीड़ित परिवार की परिचित छोटी नाम की महिला ने पीड़िता को कारगी चौक से अपने साथ गोविंद नाम के शख्स की कार में बैठाया. इसके बाद गोविंद अपने दो अन्य साथियों के साथ लड़की को दूधली के पास एक फार्म हाउस में ले गए, जहां पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को डोईवाला शुगर मिल के पास छोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः युवती की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, स्वामी यतीश्वरानंद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

थाना क्लेमनटाउन प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि छोटी नाम की महिला भी घटना में शामिल थी. पुलिस ने महिला को बंजारावाला से गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी गोविंद को उसके घर नवादा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में गोविंद ने आरोपी तेजवीर सिंह निवासी सुभाष रोड पटवाई रामपुर, यूपी और परविंदर का नाम उजागर किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रामपुर के लिए रवाना हो गई है.

देहरादूनः दून क्लेमनटाउन पुलिस ने नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को नवादा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों का साथ देनी वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया है. फिलहाल पुलिस फरार दो आरोपियों की की तलाश कर रही है. पुलिस की एक टीम यूपी के रामपुर के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि 24 अप्रैल को पीड़िता के पिता ने क्लेमनटाउन थाने में तहरीर दी. पुलिस के मुताबिक 23 अप्रैल के पीड़ित परिवार की परिचित छोटी नाम की महिला ने पीड़िता को कारगी चौक से अपने साथ गोविंद नाम के शख्स की कार में बैठाया. इसके बाद गोविंद अपने दो अन्य साथियों के साथ लड़की को दूधली के पास एक फार्म हाउस में ले गए, जहां पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को डोईवाला शुगर मिल के पास छोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः युवती की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, स्वामी यतीश्वरानंद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

थाना क्लेमनटाउन प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि छोटी नाम की महिला भी घटना में शामिल थी. पुलिस ने महिला को बंजारावाला से गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी गोविंद को उसके घर नवादा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में गोविंद ने आरोपी तेजवीर सिंह निवासी सुभाष रोड पटवाई रामपुर, यूपी और परविंदर का नाम उजागर किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रामपुर के लिए रवाना हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.