देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने बुधवार सुबह ओल्ड मसूरी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने हरियाणा निवासी युवक की कार से उसके दोस्त के नाम का लाइसेंसी रिवाल्वर और 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस ने आरोपी को अवैध रूप में रिवाल्वर रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही ही है. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्ट्या में बरामद रिवाल्वर से आरोपी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. आरोपी का नाम राजमेहर है, जबकि उसके दोस्त का नाम अभिमन्यु बताया जा रहा है, जिसके नाम लाइसेंसी रिवॉल्वर है.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन
19 लाख रुपये की धोखाधड़ी का फरार आरोपी गिरफ्तार
उधर, देहरादन की थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी को बीती रात दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बता दें, साल 2019 में आरोपी रफीक अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल अग्रवाल निवासी भंडारी बाग को केदारपुर क्षेत्र में जमीन दिलाने के एवज में 19 लाख रुपए हड़पकर धोखाधड़ी की गई थी. अनिल अग्रवाल की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी के पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार हो गया था. पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी.
बता दें, पुलिस ने आरोपी रफीक अहमद को दिल्ली की दरियागंज सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया, जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.