ETV Bharat / state

चोरी के मामले में जीजा-साले गिरफ्तार, कई थानों में दोनों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज - उत्तराखंड न्यूज

देहरादून पुलिस ने चोरी के मामले में जीजा-साले को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का तीसरा साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Dehradun news
Dehradun news
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 6:29 PM IST

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में बीती पांच अक्टूबर को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने गैगस्टर आरोपी जीजा-साले को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी जीजा-साले ने देहरादून के डालनवाला और क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. वही आरोपी नासिर के ऊपर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में जुड़ा एक आरोपी अहसान फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें- रुड़की में तीन दबंगों ने एक युवक पर बरपाया कहर, वीडियो वायरल, पुलिस अनजान

पुलिस ने बताया कि पांच अक्टूबर को डा. नितिन पांडेय निवासी शिवम विहार जाखन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में क्लीनिक से नगदी चोरी होने की जानकारी दी थी. उसकी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया.

इसके बाद 11 अक्टूबर को डा प्रवेश कुमार निवासी इन्जीनियर एन्कलेव जाखन के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. चोरों ने प्रवेश कुमार के यहां से घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी चोरी की थी.

पढ़ें- हैवान पिता ने सात साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मां ने कराया गिरफ्तार

राजपुर थाना क्षेत्र में बंद घरों के अंदर हुई चोरी के खुलास के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने इलाके में संदिग्धों की एक लिस्ट बनाई और उनसे पूछताछ की. इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई. वहीं पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया.

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ही पुलिस ने सहस्त्रधारा हैलीपैड के पास से नीली रंग की स्विफ्ट कार को रोका और उसमें बेटे दो व्यक्ति से पूछताछ की. कार में बैठे लोगों ने अपना नाम नासिर और निसार बताया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें- 500 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला: पूर्व समाज कल्याण अधिकारी मनीष कुमार अरेस्ट, SIT ने रुड़की से दबोचा

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी नासिर ने बताया कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 28 से ज्यादा चोरी के मुकदमें दर्ज है. यूपी के सहारनपुर और उत्तराखंड के देहरादून में उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है. आरोपी का साथी का उसका साला है. दोनों जीजा-साला सहारनपुर और देहरादून में बंद घरों को चिन्हिंत किया करते थे और फिर रात में ताले तोड़कर वहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. दोनों आरोपियों का तीसरा साथी अहसान फरार चल रहा है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में बीती पांच अक्टूबर को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने गैगस्टर आरोपी जीजा-साले को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी जीजा-साले ने देहरादून के डालनवाला और क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. वही आरोपी नासिर के ऊपर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में जुड़ा एक आरोपी अहसान फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें- रुड़की में तीन दबंगों ने एक युवक पर बरपाया कहर, वीडियो वायरल, पुलिस अनजान

पुलिस ने बताया कि पांच अक्टूबर को डा. नितिन पांडेय निवासी शिवम विहार जाखन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में क्लीनिक से नगदी चोरी होने की जानकारी दी थी. उसकी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया.

इसके बाद 11 अक्टूबर को डा प्रवेश कुमार निवासी इन्जीनियर एन्कलेव जाखन के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. चोरों ने प्रवेश कुमार के यहां से घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी चोरी की थी.

पढ़ें- हैवान पिता ने सात साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मां ने कराया गिरफ्तार

राजपुर थाना क्षेत्र में बंद घरों के अंदर हुई चोरी के खुलास के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने इलाके में संदिग्धों की एक लिस्ट बनाई और उनसे पूछताछ की. इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई. वहीं पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया.

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ही पुलिस ने सहस्त्रधारा हैलीपैड के पास से नीली रंग की स्विफ्ट कार को रोका और उसमें बेटे दो व्यक्ति से पूछताछ की. कार में बैठे लोगों ने अपना नाम नासिर और निसार बताया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें- 500 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला: पूर्व समाज कल्याण अधिकारी मनीष कुमार अरेस्ट, SIT ने रुड़की से दबोचा

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी नासिर ने बताया कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 28 से ज्यादा चोरी के मुकदमें दर्ज है. यूपी के सहारनपुर और उत्तराखंड के देहरादून में उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है. आरोपी का साथी का उसका साला है. दोनों जीजा-साला सहारनपुर और देहरादून में बंद घरों को चिन्हिंत किया करते थे और फिर रात में ताले तोड़कर वहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. दोनों आरोपियों का तीसरा साथी अहसान फरार चल रहा है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.