देहरादून: नेहरू कॉलोनी के विधानसभा चौराहे के पास ट्रक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, चोट ज्यादा लगने की वजह से घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. बुधवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर पुलिस मामले की आगे जांच करेगी. मृतक की पहचान 52 वर्षीय सूरज डंगवाल निवासी तेग बहादूर रोड देहरादून के रूप में हुई है.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ट्रक हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रहा था और दूसरी ओर विधानसभा तिराहे के पास से एक स्कूटी सवार सड़क पार करके विधानसभा जा रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतक शास्त्री नगर में डंगवाल भोजनालय के नाम से दुकान चलाता है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही ट्रक चालक को पकड़ने के लिए धरपकड़ भी शुरू हो गई है.