देहरादून: पटेल नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह को शिमला बाईपास पर पुल का पैराफिट तोड़ते हुए एक ट्रक नीचे जा गिरा. ट्रक विकास नगर से देहरादून की ओर आ रहा था, तभी ये हादसा हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और चालक को ट्रक से बाहर निकाला. हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. चालक को मामूली चोटें आई हैं. चालक का नाम शाबाज है जो सहसपुर का रहने वाला है.
पढ़ें- किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर, दून में भी डायवर्ट रहेगा रूट
पटेल नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि उन्हें बूढ़ी गांव के पास ट्रक की पुल से नीचे गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे और चालक को ट्रक से बाहर निकाला.