ऋषिकेशः रायवाला के पास सोंग नदी पुल पर फलों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक फलों से लदा एक ट्रक बीते शुक्रवार रात को देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रक रायवाला के सोंग नदी पर बने पुल पर पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. गिरते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप में घायल चालक को एम्स में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. बताया जा रहा है कि ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया था.
वहीं, पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल चालक का नाम तौसीक है, वो भगवानपुर का रहने वाला है. उसकी हालात गंभीर बनी हुई है.