देहरादून: प्रदेश में लंबे समय से राशन कार्डों के बनाने और वितरण को लेकर धांधली की शिकायतें सामने आती रही हैं. कई पात्र को गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाला कार्ड और अपात्र को अंत्योदय कार्ड (antyodaya card) बना दिया गया है. इसको लेकर अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तराखंड (Food and Civil Supplies Department Uttarakhand) सख्त कदम उठाने जा रहा है.
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा राशन कार्ड में धांधलियों की शिकायत (complaint of rigging in ration card) के लिए जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी (Toll free number will be issued) किया जाएगा. इसके साथ ही जो भी अपात्र व्यक्ति हैं, वह 31 मई तक अपना कार्ड सरेंडर कर दें. क्योंकि बाद में अभियान या जांच में कार्ड धारक अपात्र पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
रेखा आर्य ने कहा केंद्र और राज्य सरकार गरीब और अमीर दोनों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं. वहीं चुनाव के समय और अन्य कार्यक्रमों में लोगों ने शिकायत कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के बाद भी उन्हें अंत्योदय कार्ड नहीं बन पा रहा है. गरीब व्यक्ति के हक के साथ कोई खिलवाड़ न करें, इसके लिए अब खाद्य आपूर्ति विभाग की और से प्रदेश में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 9 मई को नामांकन करेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, चंपावत विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं उपचुनाव
इस अभियान के तहत पात्र और अपात्र व्यक्तियों के कार्डों की जांच (Scrutiny of cards of ineligible persons) की जाएगी. साथ ही टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर 10 दिन के भीतर कार्रवाई की जायेगी. अगर कोई झूठी शिकायत करेगा, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि उत्तराखंड में वर्तमान में 14 लाख से अधिक अंत्योदय और प्राथमिक परिवार राशन कार्डधारक हैं. जिसमें 1 लाख 84 हजार से अधिक परिवार अंत्योदय राशन कार्ड धारक (antyodaya ration card holder) हैं. रेखा आर्य ने कहा सरकार की ओर से जारी टोल फ्री की जानकारी जल्द ही जनता को उपलब्ध हो जाएगी. अभियान में भी तेजी के निर्देश दिए गए हैं.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने कुछ दिन पूर्व अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गरीब महिलाओं को तीन रसोई गैस सिलेंडर वर्ष भर में देने का प्रस्ताव बनाया जाए. जिस पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई तेज कर दी है.